भोपाल Update. इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 से वरिष्ठ बीजेपी नेता गोविंद मालू और ललित पोरवाल का नाम पैनल में शामिल. वर्तमान विधायक श्रीमती उषा ठाकुर का कट सकता है टिकट. मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान मालू समर्थकों की पिटाई से सीएम भी बताए जा रहे हैं नाराज. व्यापारिक और औद्योगिक क्षेत्र क्रमांक 3 में जीएसटी के अलावा एट्रोसिटी एक्ट से भी बताई जा रही है नाराजगी. व्यापारी चाहते हैं बीजेपी से कोई व्यापारी चेहरा. कांग्रेस से अश्विन जोशी और महेश जोशी के बेटे पिंटू जोशी की प्रबल दावेदारी. महेश जोशी के बेटे के पक्ष में पीसीसी चीफ कमलनाथ भी बताए जा रहे हैं. विधानसभा क्षेत्र क्रमांक तीन में स्थानीय प्रत्याशी का गहराया मुद्दा. updatempcg.com
You must be logged in to post a comment.