भोपाल Update. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 से प्रबल दावेदार गोविंद मालू व ललित पोरवाल का नाम पैनल में शामिल होने के बाद वर्तमान विधायक उषा ठाकुर भोपाल में हुई सक्रिय. श्रीमती ठाकुर ने शाम को बीजेपी मुख्यालय पहुंचकर तमाम वरिष्ठ नेताओं से अपने टिकट के लिए की मेल मुलाकात. मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान मालू समर्थकों की पिटाई से उपजा विवाद अंदरूनी तौर पर अभी भी रहा खदबदा. बीजेपी की छवि धूमिल होने से मुख्यमंत्री बताए जा रहे हैं नाराज.
गौर ने भी दी मुख्यालय में दस्तक
उधर, गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र से लगातार विधायक बनने वाले बाबूलाल गौर ने भी आज बीजेपी मुख्यालय में दी दस्तक. गौर, विशेषकर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश संगठन प्रभारी डॉक्टर विनय सहस्त्रबुद्धे से पहुंचे थे मुलाकात करने. डॉक्टर सहस्त्रबुद्धे के मीटिंग में व्यस्त होने के कारण नहीं हो सकी मुलाकात. गौर ने बीजेपी मुख्यालय पहुंचकर दावेदारी करने के सवाल पर मुस्कुराते हुए कहा कि मैंने कुछ भी नहीं सुना और वह इस तरह के तमाम सवालों को टाल गए.
दांगी और शर्मा का जमकर विरोध

इधर, बीजेपी मुख्यालय में टिकट के दावेदारों ने दिनभर अपना शक्ति प्रदर्शन किया. राजगढ़ से हजारीलाल दांगी का विरोध हुआ तो खातेगांव से आशीष शर्मा का टिकट काटने के लिए जमकर की गई नारेबाजी. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह और वरिष्ठ नेता प्रह्लाद पटेल से भी प्रदर्शनकारियों ने मुलाकात की. हालांकि, इन नेताओं ने अपनी मुस्कुराहट के अलावा कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया. updatempcg.com

You must be logged in to post a comment.