0 सहस्त्रबुद्धे का आश्वासन, गौर को चैन नहीं
भोपाल Update. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर शुक्रवार, शनिवार को बीजेपी मुख्यालय में सक्रिय रहे. शुक्रवार को उनकी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे से भेंट नहीं हुई और उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ा, लेकिन शनिवार को गौर की मुलाकात डॉक्टर विनय सहस्त्रबुद्धे से हो ही गई. डॉक्टर सहस्त्रबुद्धे ने गौर को आश्वस्त किया है कि अपनी तैयारी जारी रखें. गौर लगातार 2 दिनों तक बीजेपी मुख्यालय आए. पूछने पर मुस्कुराते हुए डिप्लोमेटिक तौर पर एक ही जवाब, कुछ भी मुझे नहीं सुनाई दे रहा है. इधर, अंदरखाने की मानें तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गौर की पुत्रवधू श्रीमती कृष्णा गौर को गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र से मौका देना चाहते हैं. आज 28 अक्टूबर रविवार को प्रदेश चुनाव समिति की बैठक है. देखना, दिलचस्प होगा कि ससुर और पुत्रवधू के बीच अंदरूनी तौर पर गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के लिए जो सियासी घमासान मचा हुआ है, आखिर उसकी परिणिति होती क्या है. updatempcg.com

You must be logged in to post a comment.