
भोपाल Update. बीजेपी प्रदेश चुनाव समिति की बैठक आज रविवार को भोपाल में हो रही है. इस बैठक में मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर चर्चा होगी. इसके बाद सिंगल और पैनल को अंतिम रूप देकर टिकट फाइनल करने के लिए लिस्ट दिल्ली भेजी जाएगी. भोपाल में सभी सीटों पर सियासी घमासान मचा हुआ है. विशेषकर, बीजेपी में भी कांग्रेस की तरह मध्य विधानसभा क्षेत्र नेताओं का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. भोपाल मध्य में वर्तमान विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह और सांसद आलोक संजर का नाम प्रमुखता से चल रहा है. इसके अलावा एक और चौंकाने वाला नाम प्रदेश प्रवक्ता राकेश शर्मा का भी पैनल में शामिल माना जा रहा है. सुरेंद्रनाथ सिंह जिला अध्यक्ष होने के कारण पार्टी की गाइडलाइन की जद में बताए जा रहे हैं, जबकि सांसद संजर पर विधानसभा चुनाव की महती जिम्मेदारी है. बीजेपी के अंदरखाने में संजर को एक बार फिर सांसद का चुनाव लड़ाए जाने की खबर है. उधर यह भी चर्चा है कि बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और वरिष्ठ नेता विजेश लुणावत भी मध्य विधानसभा क्षेत्र से विधायकी के प्रबल दावेदारों में शुमार है. updatempcg.com
You must be logged in to post a comment.