जनता कांग्रेस पार्टी 90 सीटों से लड़ेगी चुनाव

0 अन्य पार्टियों से टिकट प्राप्त ना किए लोगों पर भी खेला जाएगा दांव

भोपाल. मध्यप्रदेश में जनता कांग्रेस पार्टी के द्वारा खुलकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया जा चुका है. जिसके अंतर्गत प्रदेश अध्यक्ष अमित वर्मा के नेतृत्व में 90 से ज्यादा सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े करने की कवायद शुरू हो चुकी है. राष्ट्रीय कमेटी के सदस्य एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष मध्य प्रदेश में ही डेरा जमाए हुए हैं एवं कोशिशें की जा रही है कि अन्य पार्टियों से टिकट कटने वाले लोगों को भी जनता कांग्रेसमें जोड़कर जनता कांग्रेस पार्टी लगभग आधे से ज्यादा सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े कर सके. अन्य किसी भी पार्टी के संदर्भ में कोई भी गठबंधन करने की संभावनाओं से इनकार करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अमित वर्मा ने बताया कि जनता कांग्रेस पार्टी बहुत ही मजबूती के साथ चुनाव लड़ने जा रही है जिसके अंतर्गत हर वर्ग से समाजसेवी लोगों का चयन किया जाते हुए उन्हें चुनावी टिकट दिया जा रहा है. चुनावी बी फार्म टिकट देने की प्रक्रिया दिनांक 3 एवं 4 नवंबर को प्रदेश मुख्यालय भोपाल से की जाएगी ! इस संदर्भ में अपना एक दौरा करके लौटे राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर महताब राय ने बताया कि मध्यप्रदेश के मालवा निमाड़ एवं महाकौशल तथा रीवा संभाग में हमारे उम्मीदवार जीतने वाली पोजीशन में चुनाव लड़ रहे हैं जहां से हमें पूरी उम्मीद है कि हम लोग 15 से 20 सीटें जीतकर मध्य प्रदेश की आगामी सरकार में मुख्य भूमिका निभाने का कार्य करेंगे. updatempcg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief