राकेश शर्मा के नाम पर अड़े दो बड़े नेता

भोपाल Update. बीजेपी में मध्य विधानसभा सीट को लेकर सबसे ज्यादा खींचतान. प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में वरिष्ठ नेता, प्रदेश प्रवक्ता राकेश शर्मा के नाम को लेकर सामान्य वर्ग के दो बड़े नेता अड़े. शर्मा का नाम दिल्ली के पैनल तक पहुंचा. बीजेपी ने दागी किए दरकिनार. पार्टी के गाइडलाइन के तहत वरिष्ठ नेताओं के नाम पर भी असमंजस. अब निगाहें केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक पर. updatempcg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief