
भोपाल Update. बीजेपी में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद जल्द ही टिकटों का ऐलान हो जाएगा. इस बैठक पर सभी दावेदारों की नजरें टिकी हुई है. खासतौर पर भोपाल की सातों सीटों पर सियासी घमासान मचा हुआ है. इनमें भी राजधानी की गोविंदपुरा सीट इस बार कहीं ज्यादा सुर्खियों में है. दरअसल कद्दावर दावेदारों के बीच में एक चौंकाने वाला नाम संजय सक्सेना का भी चर्चा में है. बीजेपी के अंदरखाने की मानें तो संजय सक्सेना का नाम दिल्ली भेजे गए पैनल में भी शामिल है. संजय की छवि एक हिंदूवादी जनप्रतिनिधि के तौर पर है और वे इस दिशा में समय-समय पर तमाम गतिविधियों को अंजाम भी देते रहे हैं. updatempcg.com
You must be logged in to post a comment.