दिल्ली तक आनंद के नाम पर मंथन

भोपाल. भोपाल की सीटों पर कांग्रेस में जमकर खींचतान मची हुई है. दावेदार दिल्ली तक डेरा डाले हुए हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के पैराशूट वाले बयान के बावजूद क्षत्रप अपने-अपने पट्ठों को टिकट दिलाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. राजधानी की मध्य विधानसभा सीट पर कांग्रेस की ओर से ऐसे तमाम दावेदार जोर आजमाइश कर रहे हैं. इस बीच कांग्रेस ने मध्य विधानसभा सीट से जिन नामों के पैनल पर मुहर लगाई है, उनमें एक नाम आनंद सोनी का भी शामिल बताया जाता है. कांग्रेस के अंदरखाने की मानें तो व्यापारी जगत में अपनी एक अलग ही साख रखने वाले संगठन के पदाधिकारी सोनी का नाम दिल्ली तक पहुंचा है. updatempcg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief