राकेश शर्मा के नाम पर अटकी सूची!

भोपाल Update. प्रदेश में 28 नवंबर को हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट आजकल में ही जारी होने की संभावना है. भोपाल से दिल्ली तक मंथन के बाद उम्मीदवारों की सूची आज देर शाम तक भी आ सकती है. राजधानी भोपाल की सभी 7 सीटों पर जमकर सियासी घमासान मचा हुआ है और जो प्रबल दावेदार हैं उन्होंने दिल्ली में डेरा डाल रखा है. भोपाल की सबसे अहम मध्य विधानसभा सीट पर जमकर खींचतान मची हुई है. दिल्ली सूत्रों का कहना है कि मध्य पर अब तक अंतिम निर्णय नहीं हो सका है और इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि पहली सूची में मध्य विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार का नाम शामिल न हो. मध्य से वर्तमान विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह, वरिष्ठ नेता और प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लुणावत, सांसद आलोक संजर, भाजयुमो के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रवक्ता राहुल कोठारी के अलावा बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता राकेश शर्मा के नामों पर चर्चा हुई है. प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में जिस तरह राकेश शर्मा के नाम पर दो सामान्य वर्ग के वरिष्ठ नेताओं और एक आदिवासी वर्ग के नेता ने जोर दिया था, अमूमन वही स्थिति दिल्ली में भी बताई जा रही है और माना जा रहा है कि राकेश शर्मा के नाम के कारण अभी यह सूची अटक सकती है. updatempcg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief