नई दिल्ली. सपाक्स के संस्थापक अध्यक्ष ललित शास्त्री ने आज (8 नवंबर 2018) नई दिल्ली में भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त श्री ओ. पी. रावत से मुलाकात कर उन्हें लिखित में आवेदन देकर यह मांग की है कि सपाक्स पार्टी को रजिस्टर करने का चुनाव आयोग द्वारा 6 नवंबर 2018 को जारी किया गया आदेश वापिस लिया जाए अथवा निरस्त किया जाए।
श्री शास्त्री ने पहले भी (4 अक्टूबर को) चुनाव आयोग से सपाक्स पार्टी के नाम को लेकर आपत्ति दर्ज की थी।
श्री शास्त्री का यह भी चुनाव आयोग से कहना है कि मध्यप्रदेश शासन के अधिकारी और कर्मचारी जो सपाक्स संस्था से जुड़े हैं सीधे सपाक्स पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। यह शासकीय सेवा नियम के खिलाफ है। इस कारण मध्यप्रदेश में हो रहे विधान सभा चुनाव “फ्री और फेयर” नही होंगे।
यह सारे तथ्य, श्री शास्त्री ने मुख चुनाव आयुक्त के सामने रख दिये हैं। updatempcg.com

You must be logged in to post a comment.