
होशंगाबाद. कांग्रेस में शामिल हुए सरताज सिंह.भाजपा संगठन मंत्री बैरंग लौटे सरताज सिंह के पास से. मीडिया से बयान में सरताज ने कहा कांग्रेस में आज मेरा पहला दिन. सूत्रों के अनुसार कल कांग्रेस से नामांकन जमा करेंगे सरताज सिंह. होशंगाबाद से होंगे कांग्रेस के प्रत्याशी. गौरतलब है कि सरताज सिंह भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर कुछ क्षण के लिए भावुक भी हो गए थे. updatempcg.com
You must be logged in to post a comment.