केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का निधन

बेंगलुरु. केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का सोमवार तड़के निधन हो गया. वो 59 साल के थे. संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. कैंसर से पीड़ित अनंत कुमार का बैंगलुरू के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनंत कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया है. मोदी ने कहा कि अनंत कुमार ने कई मंत्रालय संभाले और भाजपा संगठन की बड़ी पूंजी थे. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने अनंत कुमार के निधन पर शोक प्रकट किया है. सीतारमण ने ट्वीट किया, ” यह सुनकर बहुत दुख हो रहा है कि अनंत कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे. उन्होंने पूरे समय भाजपा और कर्नाटक इकाई के लिए काम किया. उनका दिल और दिमाग़ हमेशा बैंगलुरू में ही रहा. ईश्वर उनके परिवार को इस दुख से उबरने की ताक़त दे.” updatempcg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief