साधु-संत गेस्ट हाउस मामले में डॉ. नवीनचंद्रा पर आयोग की गाज

भोपाल. मेपकास्ट के गेस्ट हाउस में साधु-संतों को ठहराने के मामले में राज्य निर्वाचन आयोग ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. दरअसल= आयोग ने मैपकास्ट महानिदेशक डॉ. नवीनचंद्रा की सफाई को संतोषजनक नहीं माना और विभागीय प्रमुख सचिव को डॉक्टर चंद्रा के खिलाफ अविलंब अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने की आदेश दिए हैं. updatempcg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief