


भोपाल Update. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनीस गुड्डू को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने अपनी टीम में प्रदेश सचिव नियुक्त किया है. वरिष्ठ नेता माणक अग्रवाल के करीबी माने जाने वाले अनीस गुड्डू ने हाल ही में कांग्रेस से बगावत कर फॉर्म भरने वाले तमाम नेताओं के फार्म वापसी का काम करवाया है. गुड्डू की कांग्रेस के प्रति निष्ठा और लगन को देखकर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने उन्हें प्रदेश कांग्रेस सचिव नियुक्त किया है. गुड्डू की नियुक्ति पर कांग्रेसजनों और उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत करते हुए बधाई दी. updatempcg.com
You must be logged in to post a comment.