कांग्रेस के किसानो की कर्ज़ माफ़ी के वचन पर भाजपा फैला रही है झूठ व भ्रम

0 जिन्होंने ख़ुद 15 वर्ष की सरकार में क़र्ज़ माफ़ी नहीं की और ना ही इस बार के घोषणा पत्र में वादा किया, वो जानबूझकर क़र्ज़माफ़ी पर पंजाब-कर्नाटक का उदाहरण देकर झूठ परोस रहे है
0 किसान भाई भाजपा के भ्रम में ना आये , भाजपा का काम ही है झूठ फैलाना, कांग्रेस अपना वचन हर हाल में पूरा करेगी : कमलनाथ

भोपाल 21 नवंबर 2018 Update. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि भाजपा व उसके नेतागण कांग्रेस के किसानो के क़र्ज़माफ़ी के वचन पर जानबूझकर झूठ परोसकर निरंतर भ्रम फैला रहे है।
नाथ ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंदसौर के पीपलिया मंडी में 6 जून 2018 को कांग्रेस की सरकार बनने पर दस दिन के अंदर किसानो के क़र्ज़ माफ़ी की घोषणा की थी।जिसे बाद में कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में भी प्रमुखता से शामिल किया है ।कांग्रेस अपने वचन पत्र के प्रति कटिबद्ध है और इसे हर हालत में पूरा करेगी।
लेकिन जो भाजपा अपनी 15 वर्ष की सरकार में भी किसानो का क़र्ज़ माफ़ी का वादा कर मुकर गयी। जिसने आज तक किसानो का एक रुपया का क़र्ज़ भी माफ़ नहीं किया।जिसके राज में किसान सबसे ज़्यादा दुखी है।सबसे ज़्यादा आत्महत्या कर रहे है।जिसकी केन्द्र सरकार ने भी क़र्ज़ के बोझ तले दबे किसानो के आँसू नहीं पोंछे। वो आज कांग्रेस के क़र्ज़माफ़ी के वचन पर झूठ व भ्रम परोस रहे है।
वो कर्नाटक , पंजाब और केन्द्र की यूपीए सरकार के क़र्ज़ माफ़ी के झूठे आँकड़े परोस भ्रम फैला रहे है।
नाथ ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानो की क़र्ज़माफ़ी के मुद्दे पर मध्यप्रदेश में झूठ परोस रहे है। वही शिवराज सिंह भी निरंतर इस मुद्दे पर अपनी सभाओं में झूठ परोस रहे है। जबकि वास्तविक सच्चाई यह है कि कर्नाटक की कांग्रेस-जेडीएस सरकार ने अपने घोषणा पत्र के वादे के मुताबिक़ 5 जुलाई 2018 को अपने पहले बजट भाषण में किसानो के 2 लाख तक के क़र्ज़ माफ़ी की घोषणा कर इसके लिये 34000 करोड़ का बजट में प्रावधान उसी दिन किया।
वही केन्द्र की यूपीए सरकार ने अपने वादे के मुताबिक़ फ़रवरी 2008 में क़रीब 70000 करोड़ की ऐतिहासिक क़र्ज़ माफ़ी किसानो की की थी।जो आज तक किसी भी सरकार ने नहीं की।यह सच्चाई है।
वही पंजाब की अमरिंदर सरकार ने 19 जून 2017 को अपने घोषणा पत्र के वादे के मुताबिक़ 5 एकड़ तक भूमि वाले किसानो के 2 लाख तक के क़र्ज़ माफ़ी की घोषणा विधानसभा में कर अपने वादे को पूरा किया।
चूंकि भाजपा मध्यप्रदेश में किसानो की क़र्ज़ माफ़ी से बचना चाह रही है।क़र्ज़ माफ़ी की पूर्व में भी घोषणा कर प्रदेश भाजपा सरकार मुकर चुकी है।कांग्रेस क़र्ज़ माफ़ी की घोषणा कर चुकी है।इसीलिये भाजपा जानबूझकर कर्नाटक , पंजाब की कांग्रेस सरकार की क़र्ज़ माफ़ी पर झूठ परोस कर किसानो को गुमराह करने का प्रयास कर रही है। नाथ ने प्रदेश के किसान भाइयों से भाजपा द्वारा फैलाये जा रहे इस भ्रम व झूठ से सावधान रहने की अपील की है।उन्होंने कहा है कि कांग्रेस हर हालत में किसानो के क़र्ज़माफ़ी के अपने इस वचन को पूरा करेगी। सिर्फ़ यही नहीं हमारे वचन पत्र में शामिल हर बिंदु को हम पूरा करेंगे. updatempcg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief