डिस्ट्रिक्ट कराते एसोसिएशन की तीन दिनी प्रतियोगिता शुरू

भोपाल। डिस्ट्रिक्ट कराते एसोसिएशन द्वारा आयोजित करवाई जा रही 30 वीं भोपाल जिला अंतर विधायलयिन का शुभारंभ गुजराती समाज भवन,भोपाल में हुआ। एसोसिएशन के सचिव जमाल अब्दुल नासिर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता तीन द्विवसीय है, जो आज 1.12.18 से 3.12.18 तक चलेगी। इसमें एसोसिएशन से सम्बद्ध भोपाल जिले के समस्त विद्यायल एवं डोजो के विद्यार्थी सम्मिलित होंगे। यह प्रतियोगिता में काता एवं कुमिते में बालक – बालिकाओं हेतु विभन्न वर्गों में करवाई जाएगी। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन एवं माँ सरस्वती एवं स्व. श्री दीपक ठाकुर के चित्र पर माल्यार्पण अर्पित कर किया गया।

प्रथम दिवस के परिणाम :
*बालिका समूह*

*16 से 18 वर्ष काता*
स्वर्ण : श्रावणी सिंह, कार्मेल
रजत : जागृति पाल, सत. फ्रांसिस
कांस्य : कर्णिका सिंह, कार्मेल

*टीम काता बालिका + 12*

स्वर्ण : कार्मेल कान्वेंट, भेल
रजत : कार्मेल कान्वेंट, भेल
कांस्य : कार्मेल कान्वेंट, भेल, योद्धा अकादमी

*40 किलो से कम, कुमिते*
स्वर्ण : जागृति पाल, सेंट फ्रांसिस

*59 किलो से कम, कुमिते*
स्वर्ण : श्रावणी सिंह, कार्मेल, भेल

*59 किलो से अधिक, कुमिते*
स्वर्ण : कार्णिक सिंह, कार्मेल, भेल

*बालक समूह*

*16 से 18 वर्ष काता*
स्वर्ण : प्रज्ञशील, माउंट कार्मेल
रजत : गौतम गौर, डायनामिक
कांस्य : आराध्य परमार एवं साहिल श्रीवास्तव, डीएसडीए

*टीम काता बालक + 12*
स्वर्ण : माउंट कार्मेल स्कूल
रजत : योद्धा अकादमी
कांस्य : डायनामोस

*52 किलो से कम, कुमिते*
स्वर्ण : साहिल श्रीवास्तव, डायनामिक
रजत : गौतम गौर, डायनामिक

*63 किलो से कम,कुमिते*
स्वर्ण : प्रज्ञशील, माउंट कार्मेल

*70 किलो से कम, कुमिते*
स्वर्ण : आद्य परमार, डीएसडीए

•करुणा शर्मा
मीडिया प्रभारी
भोपाल डिस्ट्रिक्ट कराते एसोसिएशन

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief