प्रेस काउंसिल ऑफ इण्डिया के सदस्य रिजवी का भोपाल दौरा आज

भोपाल। (Update/हिन्द न्यूज सर्विस)। प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता, प्रेस काउंसिल ऑफ इण्डिया के सदस्य सैयद रजा हुसैन रिजवी सोमवार सुबह लखनऊ से भोपाल आ रहे हैं, वह यहां प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य के नाते पेड न्यूज के मामले की निर्वाचन आयोग में पेड न्यूज से संबंधित शिकायतों पर सुनवाई करेंगे और कल रात्रि को ही पुष्पक एक्सप्रेस से लखनऊ रवाना हो जाएंगे। सैयद रजा हुसैन रिजवी के भोपाल आगमन पर प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अवधेश पुरोहित एवं राष्ट्रीय सह-सचिव और प्रदेश अध्यक्ष आर.डी. सक्सेना, विनोद श्रीवास्तव, मुबीन खान सहित एसोसिएशन की ओर से हार्दिक अभिनंदन व स्वागत किया जायेगा। अपने भोपाल प्रवास के दौरान सैयद रजा हुसैन रिजवी एसोसिएशन के पदाधिकारियों से रूबरू होंगे।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief