अमृत महोत्सव में जनसंवेदना संस्थापक अध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल का हुआ सम्मान

वरिष्ठ पेंशनरों का हुआ गरिमामय सम्मान

भोपाल, 02 दिसम्बर 2018 (Update/मप्र ब्यूरो,दैनिक जयहिन्द न्यूज)। भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ(भोपाल वृत) द्वारा स्टेट बैंक पेन्शर्नस के सम्मान में पंचम अमृत महोत्सव 2018 का आयोजन अरेरा हिल्स स्थित प्रधान कार्यालय के पंचम तल सभागर में किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक राजेश कुमार, सायबर क्राईम के पुलिस अधीक्षक राजेश भदौरिया, संघ के अध्यक्ष मदन जैन, महासचिव संजीव सबलोक, पेन्शर्नस एसोसियेशन के अध्यक्ष ए.पी.खरे, स्टाॅफ एम्पालाइज के महासचिव अरूण भगोलीवाल एवं महासचिव जी.पी.चांदवानी समेत कई वरिष्ठ महाप्रबंधकों की गरिमामय उपस्थिति में वरिष्ठ पेन्शनरों का शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जनसंवेदना कल्याण समिति के संस्थापक अध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल को समाज सेवा सम्मान से शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पेंन्शनर सम्मिलित हुए। समारोह में सायबर क्राईम के पुलिस अधीक्षक राजेश भदौरिया ने सायवर क्राइम से बचने के लिए विस्तृत जानकारी दी। निरीक्षक अभिषेक सोनकर ने डिस्प्ले के माध्यम से सायबर क्राइम के बारे में बताया। डाॅ.संजीव कार्डियोलाॅजिस्ट एवं डाॅ.शर्मा ने चिकित्सकीय व्याख्यान दिया।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief