
मुख्यमंत्री ने कहा, भाजपा ही कर सकती है राजस्थान का विकास
वैर (Update/दैनिक जयहिन्द न्यूज)। गुजरात के बाद अब मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान हर जगह भारतीय जनता पार्टी की सरकारें बनेंगी। आने वाले वर्षों में किसी भी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं दिखेगी और नरेंद्र मोदी जी 2019 में फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे तथा वसुंधरा राजे सिंधिया फिर से राजस्थान की मुख्यमंत्री बनेंगी और दोनों दिन-रात आपकी सेवा करेंगे। यह बात मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने रविवार को राजस्थान के वैर, खानपुर-बकानी एवं मनोहरथाना विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी श्री रामस्वरूप कोहली, श्री नरेंद्र नागर, श्री गोविंद रानीपुरिया के पक्ष में सभा को संबोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही राजस्थान का विकास कर सकती है। आप भाजपा की सरकार बनाइये, हम राजस्थान के विकास में कोई कसर नहीं रखेंगे। मैं इसकी गारंटी लेता हूं।
कांग्रेस की हालत दिल के टुकड़े हजार हुए जैसी
सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस वोट तो मांगती है, यह नहीं बताती कि मुख्यमंत्री किसे बनाएंगे। मैं पूछता हूं, आपका सेनापति कौन है, मध्यप्रदेश में बता दो, छत्तीसगढ़ में बता दो, राजस्थान में बता दो, लेकिन वे हीं बताते। कांग्रेस का हर बड़ा नेता खुद को मुख्यमंत्री बताता है। कांग्रेस की हाल एक दिल के टुकड़े हजार हुए जैसी हो गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ये जो बारात नाचते-गाते चली जा रही है, इसके दूल्हे का ही पता नहीं है।
रोटी, कपड़ा, मकान, पढ़ाई और दवाई हमारा लक्ष्य
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि राजस्थान की भाजपा सरकार ने जबरदस्त काम किया है। इतनी योजनाएं लागू की हैं, कि अगर उन्हें गिनाने लगूं, तो शाम हो जाएगी। उन्होंने कहा कि आगे भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश का विकास करेगी। हम युवाओं को रोजगार देंगे, जब तक रोजगार नहीं मिलेगा, भत्ता देंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत हर गरीब के लिए मकान बनाए जाएंगे और कोई गरीब बिना घर के नहीं रहेगा। गरीब मोहताज नहीं रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों को रोटी चाहिए, कपड़ा चाहिए, मकान चाहिए। बच्चों की पढ़ाई चाहिए, युवाओं के लिए रोजगार चाहिए और बुजुर्गों की दवाई चाहिए। ये हमारे लक्ष्य हैं और हमारी सरकार इन सभी चीजों का इंतजाम करेगी।
झूठे वादे करती है कांग्रेस, हमने हर वादा निभाया
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस हर जगह झूठे वादे करती है। इन्होंने पहले जिन राज्यों में वादे किए हैं, उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया। राहुल गांधी मुझसे कहते हैं घोषणावीर। लेकिन घोषणावीर हम नहीं हैं, हमने जो वादा किया था, हर वादा पूरा किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी चित्रकूट आए थे और यहां कहने लगे कि चित्रकूट में मोबाइल की फैक्ट्री लगवाएंगे। मैंने उनसे कहा कि राहुल बाबा आपने अमेठी में कोई फैक्ट्री लगवाई है क्या, मेड इन अमेठी मोबाइल कब आएगा।
You must be logged in to post a comment.