नईदिल्ली/भोपाल 3 दिसम्बर 2018 (ब्यूरो, Update/ दैनिक जयहिन्द न्यूज)।
रेरा अध्यक्ष ॲन्टोनी डिसा की टाइम्स आफ़ इण्डिया की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पचमढ़ी परिवेश पर आधारित लघु कथा को नई दिल्ली में आयोजित टाइम्स लिटरेरी फेस्टिवल में पुरस्कृत किया गया है। इस अवसर पर श्री डिसा की लघु कथा का बाहुबली ट्रायोलोजी के लेखक तथा कहानी चयन करने वाली जूरी के अध्यक्ष आनंद नीलकंठन ने विमोचन किया। साथ ही श्री नीलकंठन ने श्री डिसा को पुरूस्कृत भी किया। उल्लेखनीय है कि वास्तव में कहानी पचमढ़ी पर केंद्रित नहीं है, और बल्कि यह सिर्फ वह स्थान है जहां पचमढ़़ी का परिवेश सामने आता है। इस मौके पर शिव ट्रायोलोजी के प्रसिद्ध लेखक अमिश त्रिपाठी ने भी कहानी की सराहना की ।
You must be logged in to post a comment.