विकास की गंगा में इस कुएं ने भी लगाना चाहिए डुबकी

बमनाला, खरगोन (Update)। जब इतना विकास हो रहा है तो गांव की प्यास बुझाने वाले इस कुएं पर जाली लगना ही चाहिए। इसके आसपास गंदगी ही गंदगी है और खुला होने के कारण इसमे कुत्ते, बिल्ली भी गिरकर मर सकते हैं और वही पानी लोग पी सकते हैं, इसलिए विकास की गंगा में इस कुएं ने भी डुबकी लगाना चाहिए। (फोटो, Update/दैनिक जयहिन्द न्यूज़)।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief