टर्मिनेट आईएफएस अफसर देवेश कोहली का निधन

भोपाल Update. बर्खास्त आईएफएस देवेश कोहली का निधन टर्मिनेट आईएफएस अफसर देवेश कोहली का रविवार रात हृदय गति रुकने से निधन हो गया। वे 59 वर्ष के थे। कोहली का सोमवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया है। कोहली के परिवार में पत्नी नीलम और पुत्री तन्वी कोहली हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20-50 फार्मूले के तहत कोहली को 3 महीने पहले ही अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गई है। अपनी अनिवार्य सेवानिवृत्ति के खिलाफ कोहली ने कैट में सरकार के खिलाफ याचिका दायर की है। मामले में कैट ने सरकार से जवाब मांगा है। खास बात यह है कि जिस सीआर के आधार पर उन्हें बर्खास्त किया गया था , उसे सरकार ने अमान्य कर दिया है। सरकार ने यह माना कि कोहली के सीनियर अफसरों ने राग द्वेष की भावना से लिखा था।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief