

चर्चा बमनाला की
• बमनाला से मुकेश
जायसवाल

भीकनगांव विधानसभा क्षेत्र क्र.181 चुनाव में बमनाला सेक्टर सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्र में सभी मतदान केंद्रों पर उम्मीद से ज्यादा मतदान हुआ है। मतदाताओ का रुझान किस और हैं यह कह पाना नामुमकिन है । मतदान के पश्चात मतदाता अब जहाँ मोन नजर आ रहा है वही राजनीतिज्ञ एवं ज्योतिषाचार्य अपने अपने कयास लगा रहे है। बढे़ हुए मतदान के कारण या तो मतदान भाजपा के पक्ष में हुआ है या तो भाजपा के विपक्ष में हुआ है या तो बदलाव के पक्ष में हुआ है । मतदाताओ को परिणाम का बड़ी बेसब्री से इंतजार हैं लेकिन यह तो 11 दिसम्बर को ही मतगणना के पश्चात पता चलेगा कि परिणाम किसके पक्ष में गया ।
बमनाला के 6 बूथों पर 4670 मतदाताओ में से 3631मतदाताओ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । जो की अब तक के हुए चुनावो में ऐतिहासिक है । बमनाला के मुख्य बाजार सहित चाय पान की दुकानों , व्यापारी प्रतिष्ठानों, गली मोहल्ले में कांग्रेस व भाजपा के प्रत्याशियों के हार जीत व किसकी सरकार बनेगी इसकी चर्चा शाम होते ही कांग्रेस व भाजपा कार्यकर्ता के जमावड़े के साथ ठंड के मौसम में भी राजनैतिक चर्चा गरमा रही हैं। भाजपा के कार्यकर्ता विगत 15 वर्षों में शिवराज सिंह सरकार के द्वारा किये गए विकास कार्यो के बल पर सरकार बनाने व भीकनगांव से भाजपा प्रत्याशी धुलसिंग डाबर की जीत का दावा कर रहे है। वही कांग्रेस के कार्यकर्ता विगत 5 वर्षों से विधायक रही कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती झुमा सोलंकी द्वारा समय समय पर सक्रियता के साथ किसानों के कर्ज माफी , बदलाव एवं क्षेत्र में जनता के बीच जागरूक रहने के बल पर जीत का दावा ठोक रहे हैं।(Update/दैनिक जयहिन्द न्यूज).
You must be logged in to post a comment.