-ह्यूमन कॉज वेलफेयर सोसाइटी ने सकारात्मकता व स्वसुरक्षा पर बच्चों को किया प्रेरित

Update/दैनिक जयहिन्द न्यूज
भोपाल। हमें हर हाल में अपने जीवन को आगे बढ़ने के लिये हर नकारात्मक परिस्थिति में सकारात्मक सोच रखते हुए अपने मनोबल को ऊंचा रखना चाहिए। संस्कार जीवन की पाठशाला होती है, इसलिये हमें पढ़ाई के साथ परिवार में सभी का आदर करना भी सीखना होगा। यह बात ह्यूमन कॉज वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष अभिलाषा माउका ने शुक्रवार को शासकीय नवीन हाई स्कूल 25वीं बटालियन भदभदा में बच्चों को विभिन्न विषयों पर जानकारी व समझाइश के दौरान कही। इस अवसर संस्था की सदस्य समता अग्रवाल, जयश्री तिवारी, रूपा रिछारिया सहित विद्यालय की प्राचार्य डा. ज्योति श्रीवास्तव, विद्याालय के शिक्षक, एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे। अपने सामजिक उत्तर दायित्व के तहत ह्यूमन कॉज वेलफेयर सोसाइटी ने छात्रों को स्वसुरक्षा, संस्कार, परिवार के प्रति प्यार, गुरु के प्रति आदर, माता-पिता से अपनी बात साझा करना, हर नकारात्मक परिस्थिति में सकारात्मक सोच रखते हुए अपने मनोबल को ऊंचा रखना जैसे मुद्दों को लेकर विस्तार से समझाइश दी। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बच्चों व विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई और सफल बनाया।
You must be logged in to post a comment.