शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने बॉर्डर पर जाएगी प्रियंका

•मां तुझे प्रणाम योजना में बमनाला की बेटी का हुआ चयन

मुकेश जायसवाल

बमनाला, Update/दैनिक जयहिन्द न्यूज। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने तथा सीमा से अपने साथ शहीद भूमि की मिट्टी लेकर आने व यात्रा के अनुभव संस्मरण लिखने के लिए माँ तुझे प्रणाम योजनान्तर्गत शासकीय महाविद्यालय खरगोन की छात्रा, ग्राम बमनाला की बेटी कु. प्रियंका गुप्ता का चयन हुआ है। वह खेल एवं युवा कल्याण संचनालय भोपाल के माध्यम से 13 दिसम्बर 2018 को इंदौर से भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमा तनोत माता का मंदिर लोंगेवाला ( राजस्थान ) बॉर्डर जाएगी। उक्त बालिका का चयन एजुकेशन पार्क स्कूल भीकनगांव की कक्षा 10वी बोर्ड परीक्षा में 9.2 CGPA अंक प्राप्त कर मेरिट आधार पर हुआ है। यह बालिका तहसील पत्रकार संघ भीकनगांव के अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता की सुपुत्री हैं जिसने हमेशा खेलकूद, सामान्य ज्ञान ,बौद्धिक एवं कविता लेखन प्रतियोगिताओं में भाग लेकर जिले एवं संभाग में अपने गांव और विद्यालय का नाम रोशन किया है। जनभागीदारी समिति अध्यक्ष राजेन्द्र राठौड़ , सीबीसी अध्यक्ष रंजीत सिंह डंडीर, जिला भाजपा अध्यक्ष परसराम चौहान, जिला पत्रकार संघ के संरक्षक , जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष प्राचार्य भीकनगांव जितेंद्र सोलंकी, गौरव कर्मा (खेल शिक्षक) के साथ स्नेहजनों , गुरूजनों एवं ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बालिका के उज्ज्वल भविष्य की कामना की हैं।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief