सियासी दांवपेंच : राकेश शर्मा बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता

भोपाल Update.कांग्रेस में विधायक दल का नेता यानी कि मुख्यमंत्री चुनने में हो रही देरी पर बीजेपी का करारा प्रहार।
प्रदेश प्रवक्ता राकेश शर्मा का बयान- कांग्रेस में मुख्यमंत्री नाम को लेकर 2 दिन से जो नौटंकी चल रही है, उसका हल। कांग्रेस, शिफ्ट में दोनों नेता मुख्यमंत्री का काम संभाल लेंगे, घोषणा कर दे। सुबह की शिफ्ट में कमलनाथ जी और शाम की शिफ्ट में सिंधिया जी और पांच कार्यकारी मुख्यमंत्री घोषित कर दे, सब नेता संतुष्ट हो जाएंगे। जबकि, मध्यप्रदेश की जनता इंतजार कर रही है कि कांग्रेस कब मध्यप्रदेश में पेट्रोल के दाम पांच रुपए कम करेगी, किसान इंतजार कर रहे हैं, उनका कर्ज कब माफ होगा, युवा इंतजार कर रहे हैं, कब उनकी सरकारी नौकरी लगेगी, खेत इंतजार कर रहे हैं, उनके बगल में कब फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगेगी!

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief