भोपाल Update. जनता कांग्रेस पार्टी के द्वारा अपने ध्वज को राष्ट्रीय स्तर पर तिरंगा एवं मफलर भी तिरंगा घोषित करने का निर्णय लिए जाते हुए नई दिल्ली एक समारोह के अंतर्गत लांच किया गया ! इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ महताब राय ने बताया कि जब जनता कांग्रेस पार्टी का जन्म हुआ था तब भी हमारा ध्वज तिरंगा ही था लेकिन किसी कारणवश राष्ट्रीय कमेटी ने इसे पीला करने का निर्णय लिया जो कि असफल साबित हुआ! राष्ट्रीय कमेटी की बैठक में पुन: निर्णय लेकर इसे तिरंगा ही कर लिया गया है, साथ ही प्रतीक चिन्ह के तौर पर पूर्वक जलती हुई मशाल ही रहेगा! इस निर्णय को मध्यप्रदेश अध्यक्ष अमित वर्मा ने स्वागत योग्य बताते हुए हर्ष व्यक्त किया.
You must be logged in to post a comment.