
भोपाल, Update/दैनिक जयहिन्द न्यूज। कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के जिला अध्यक्ष अशरफ खान ने अपनी टीम में राजधानी के सक्रिय और जुझारू नेता साजिद अहमद को जिला महामंत्री की कमान सौंपी है। अशरफ खान ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू और विभाग के प्रदेश अध्यक्ष राजमणि पटेल की मंशा और अनुशंसा पर साजिद अहमद को जिला महामंत्री का अहम दायित्व सौंपा है। प्रदेश कांग्रेस सचिव अनीश गुड्डू समेत तमाम नेताओं ने साजिद अहमद को उनकी नई पारी के लिए हार्दिक बधाई दी है। साजिद अहमद ने अपनी इस नियुक्ति के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश संगठन प्रभारी दीपक बावरिया, प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रदेश संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर, पिछड़ा वर्ग विभाग के कोआर्डिनेटर एसएन मगरौरा समेत तमाम वरिष्ठ नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है।
You must be logged in to post a comment.