इंदौर से लेकर मुंबई तक ट्राफ़िक व्यवस्था संभालने वाली , कई पुरस्कारों से सम्मानित , इंदौर से मुंबई तक चर्चित ,वयोवृद्ध निर्मला पाठक चोट लगने के कारण गंभीर रूप से बीमार है। शहर के व्यस्ततम चौराहों पर इस उम्र के बाद भी ट्राफ़िक कंट्रोल के लिये निरंतर अपनी सेवाएँ देने वाली निर्मला पाठक के गंभीर बीमार होने की जानकारी जब प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री कमलनाथ जी को मिली तो उन्होंने उसी समय इंदौर के नये ज़िलाधीश को फ़ोन कर निर्मला पाठक का स्वास्थ्य जानने का निर्देश दिया और कहाँ कि उनके इलाज की समुचित व्यवस्था करे।इनके इलाज के लिये उन्होंने 1 लाख रुपये मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान से देने का निर्णय भी लिया।
——————————-
•नरेन्द्र सलूजा
मीडिया समन्वयक
You must be logged in to post a comment.