मंत्री बनने के बाद भाई अरुण संग बमनाला पहुंचे सचिन

कृषि मंत्री यादव का हुआ यादगार स्वागत

बमनाला,(मुकेश जायसवाल,Update/जयहिन्द न्यूज़ ब्यूरो )। कृषि मंत्री सचिन यादव के प्रथम नगर आगमन पर स्वागतद्वार लगाकर ढोल धमाके एवं आतिशबाजी के साथ पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया। शुक्रवार को यादव बमनाला पहुंचे। उनके साथ उनके बड़े भाई प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव भी थे। स्थानीय युवक कांग्रेस नेता विनीत जायसवाल के बस स्टैंड स्थित आवास पर कृषि मंत्री सचिन यादव का नकुल काका मित्र मंडल द्वारा फलों से तुलादान किया गया। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे। इनमें नकुल साल्वे, राजू साहू, विजय साल्वे, मुकेश परमार, गगन राठौड़, संजय यादव, मानु काका दरबार, लवकुश काका साल्वे, सुनील जोशी, पत्रकार संघ के मुकेश जायसवाल, ब्रजभूषण दसौंधी, देवेंद्र गुप्ता, राजेंद्र बार्चे, गोलू ठाकुर उपस्थित थे।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief