सीएम ने क्षिप्रा मामले में सीएस से मांगी रिपोर्ट

भोपाल, Update/जयहिन्द न्यूज़। शनिश्चरी अमावस्या पर महाकाल की नगरी उज्जैन में क्षिप्रा नदी के सूखने से व इससे श्रद्धालुओं को स्नान में आयी बाधा की घटना को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बेहद गंभीरता से लिया है।
उन्होंने मुख्य सचिव को उक्त पूरे मामले की जाँच कर तुरंत रिपोर्ट देने को कहा है।उन्होंने कहा है कि जानकारी होने के बाद भी श्रद्धालुओं के स्नान की माक़ूल व्यवस्था क्यों नहीं की गयी ? नर्मदा का पानी क्षिप्रा नदी में क्यों आ नहीं पाया ?इसके पीछे क्या कारण है ? किसकी लापरवाही है ? पूर्व से ही सारे इंतज़ाम क्यों नहीं किये गये ?
पूरे मामले की जाँच हो ।लापरवाही सामने आने पर दोषियों पर कार्यवाही हो।मेरी सरकार में धार्मिक आस्थाओं के साथ खिलवाड़ का कोई भी छोटा सा मामला भी में बर्दाश्त नहीं करूँगा। मकर सक्रांति व भविष्य में इस तरह की परिस्थिति दोबारा निर्मित ना हो ,इसको सुनिश्चित किया जाये।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief