सरकारी ख़ज़ाने को नुक़सान पहुँचाने वालों को छोड़ेंगे नहीं

Update Breaking

मुख्य मंत्री कमलनाथ का बड़ा बयान.

कैग रिपोर्ट को लेकर दिया सीएम ने बयान.

विधानसभा के पटल पर रखी गयी भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ( कैग ) की रिपोर्ट में जिस तरह से पिछली सरकार के कार्यकाल में वित्तीय अनियमित्ताओ व वित्तीय प्रबंधन की कमज़ोरियाँ उजागर हुई है।करोड़ों रुपये के नुक़सान की बात सामने आयी है। उससे यह स्पष्ट हो रहा है कि किस तरह का एक गठजोड़ पिछली सरकार में कार्य कर रहा था।भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहा था।हम सारे मामलों की विस्तृत जाँच करवाएँगे।दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करेंगे।
हम तो शुरू से ही कह रहे है कि पिछली सरकार में बड़ा भ्रष्टाचार का खेल खेला गया है।हम सारे मामलो की जाँच करवाएँगे। हम एक जन आयोग बनाएँगे।सारे मामले उसको सौंपेगे।किसी को बख्शेंगे नहीं।
सरकारी ख़ज़ाने को नुक़सान पहुँचाने वालों को छोड़ेंगे नहीं।
अभी तो यह ट्रेलर है , अभी पूरी पिक्चर बाक़ी है। में तो पहले भी कह चुका हूँ कि अभी कई ख़ुलासे होंगे।देखते जाइये।
————————————
कमलनाथ
मुख्यमंत्री

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief