बधवार हत्याकांड का पर्दाफाश, विवाद के बाद भाजपा कार्यकर्ता ने ही मारी थी गोली

मंदसौर हत्याकांड Update
——————————-

मंदसौर मे कल हुए बहुचर्चित प्रहलाद बधवार हत्याकांड का पुलिस ने कुछ ही घंटे बाद पर्दाफाश कर दिया।

बुधवार को गोली मारने वाला स्वयं उनका करीबी और भाजपा नेता मनीष बैरागी पिता मोहनलाल बैरागी निकला है। बैरागी पर हत्या, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, नारकोटिक्स के करीब आधा दर्जन अपराध पंजीबद्ध है।
कल वारदात को अंजाम देने के पहले बैरागी ने उसने सहकारी बैंक के सामने स्थित भाजपा नेता लोकेंद्र कुमावत की दुकान पर आकर वहां बैठे बधवार से जय श्रीराम कहा। नमस्कार करने के बाद दोनों में किसी विषय पर तीखी बोलचाल हो गई और विवाद होने पर जेब से पिस्तौल निकालकर गोली मार दी। वह अपनी बुलेट मोटरसाईकिल वहीं छोडकर भाग निकला था। दोनों के बीच विवाद लेनदेन को लेकर हुआ था।
बैरागी भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता है।

मंदसौर विधायक यशपालसिंह सिसौदिया, पार्टी के वरिष्ठ नेता बंशीलाल गुर्जर और पूर्व विधायक चंदरसिंह सिसौदिया के साथ बधवार हत्याकांड का आरोपी मनीष बैरागी.updatempcg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief