वाहवाही लूटने के लिये कुछ तो भी निर्णय ले रही सरकार : अमित वर्मा

भोपाल,Update. जनता कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमित वर्मा ने आज प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर अपनी टिप्पणी जारी करते हुये बताया कि प्रदेश की जनता विगत डेढ़ माह में ही कमलनाथ सरकार से परेशान होने लग गई है. अपराधों में एकदम तेजी से इजाफा होना, इंदौर जैसे शहर में लगातार मर्डर होना, सीएम हेल्पलाइन का प्रभावशाली नहीं रहना. साथ ही पिछली सरकार के द्वारा चालू की गई कई योजनाओं की फंडिंग रोक दी जाना ! यह सब कुछ तुगलकी आदेश माने जा सकते हैं कमलनाथ सरकार के. अपनी वाहवाही लूटने के लिए बिना सोचे समझे पुरानी सरकार के निर्णय को बदलना इस तरह ठीक नहीं ! पहले कमलनाथ जी यह देखें कि इन सब योजनाओं से जनता को संतुष्टि है या नहीं जनता के बीच जाएं जनता से पता करें तीर्थ दर्शन योजना के तहत हजारों लाखों लोगों ने जिस तरह से तीर्थों का लाभ लिया है उसे रोक दिया जाना एकदम हास्यापद प्रतीत हो रहा है! साथ ही कुछ दिन पूर्व यह भी घोषणा की गई है कि ईसाई मिशनरियों के धर्मांतरण संबंधी केस वापस ले जायेंगे जोकि सरासर गलत निर्णय है. लालच देकर धर्म परिवर्तन कराना गुनाह है जिसे कांग्रेस बढ़ावा देना चाहती है. इस तरह का परिवर्तन जनता ने नहीं चाहता और यदि परिवर्तन ऐसे ही जारी रहे तो वह दिन दूर नहीं कि कांग्रेस वापस से विपक्ष में नजर आएगी!

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief