भोपाल ,Update. गोपाल भार्गव नेता प्रतिपक्ष का बडा बयान। बोले-
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का विदेश की धरती स्विट्जरलैंड में मध्यप्रदेश की राजनीति के बारे में दिया गया राजनैतिक बयान अत्यधिक आपत्तिजनक और शर्मनाक है। विदेश की धरती पर भारत के एक राज्य की राजनीति के बारे में पत्रकारों से चर्चा करना अपने आप मे अभूतपूर्व घटना है , साथ ही उन्हें प्रदान किये गए वीजा की शर्तों का उल्लंघन भी है।कमलनाथ जी स्विट्जरलैंड की वादियों में सीएस मोहंती, सुलेमान, बर्णवाल जैसे आधा दर्जन ब्यूरोक्रेट्स और एक दर्जन व्यापारियों के साथ कितने उद्योग और कितना निवेश प्रदेश में लाते है ? यह प्रदेश उनके लौटने पर जानना चाहेगा, खासतौर पर प्रदेश के बेरोजगार साथियों में इस बात को लेकर खासी उत्सुकता है।
आगामी विधानसभा सत्र में इस महत्त्वपूर्ण विषय पर चर्चा अवश्य करवाई जाएगी, मैं ऐसी अपेक्षा करता हूँ, ताकि यह खुलासा हो सके कि कमलनाथ राज्य की राजनीति करने विदेश गए थे या प्रदेश को बदनाम करने।
You must be logged in to post a comment.