कमलनाथ जी संवेदना दिखाइए, प्रदेश को क्राइम स्टेट बनने से बचाइए : दुर्गेश केसवानी

भोपाल Update. मध्यप्रदेश में अपराधों का स्तर एक रिकॉर्ड कायम करता नजर आ रहा है। प्रदेश के हालिया घटनाक्रमों पर नज़र डालें तो पिछले कई दिनों से प्रदेश में बीजेपी नेता व कार्यकर्ताओं की हत्या के साथ ही अलग-अलग अपराधों में भी अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। प्रदेश में इसी अराजकता के वातावरण को आज देश के प्रमुख अखबारों में छपी खबरों की कटिंग्स के माध्यम से उजागर करते हुए बीजेपी प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी ने ट्वीट करते हुए कहा है…”कमलनाथ जी अगर आप में थोड़ी सी भी संवेदना है, तो म.प्र को क्राइम स्टेट बनने से बचा दीजिए. जगह-जगह पर हत्याएं हो रही हैं. किसान आत्महत्या कर रहा है. पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है. गुंडागर्दी,लूट,मारपीट,डकैती,गैंगरेप,बलात्कार की घटनाओं में निरंतर वृद्धि हो रही है.”

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief