महू. Update. विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 41 वर्ष पुराने स्वयंसेवक और 1998 तक भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य रहे वरिष्ठ पत्रकार और सांध्य दैनिक 6 pm के स्थानीय संपादक मिलिंद मुजुमदार ने आज नई दौर की नई कांग्रेस जनता कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। श्री मुजुमदार ने जनता कांग्रेस के नगर अध्यक्ष विकास यादव के समक्ष सदस्यता ग्रहण की साथ ही अपना आधार कार्ड दिखाकर भारतीय नागरिकता को वेरीफाई करवाया। विकास श्री विकास यादव ने बताया कि मिलिंद मुजुमदार का सदस्यता आवेदन 20 जनवरी को ही मिल गया था, लेकिन जो कि उन्होंने अपने आवेदन में 2 शर्ते रखी थी इसलिए नगर कार्यकारिणी ने उनके आवेदन को प्रदेश की ओर अग्रसर कर दिया था। श्री विकास यादव ने बताया कि प्रदेश की ओर से प्रदेश अध्यक्ष अमित वर्मा की स्वीकृति मिलते ही आज उन्हें विधिवत रूप से जनता कांग्रेस का सदस्य बनाया गया।नगर कार्यकारिणी को प्रदेश की ओर से यह भी सूचना प्राप्त हुई है कि सदस्य बनाने के साथ ही प्रदेश की कार्यकारिणी में सर्वसम्मति निर्णय लेकर उन्हें कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में समायोजित किया है। श्री यादव ने बताया कि उन्हें प्रदेश अध्यक्ष अमित वर्मा की ओर से सूचित किया गया है कि मिलिंद मुजुमदार को प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य भी बना दिया गया है।
इस नियुक्ति से पार्टी में नए उत्साह की संचार होते हुए बधाई देने का दौर जारी हुआ जिसमें कांतिलाल देसाई, दिनेश रायसेन, माया अमित वर्मा ,भावना संांगेलिया, हेमंत निंबालकर, सुमित सत्संगी शुभम वर्मा ,अंकित चिंतामणि आदि ने श्री मजूमदार को बधाई दी.

You must be logged in to post a comment.