भोपाल, Update.बीजेपी प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी ने राहुल गांधी के प्रियंका पर दिए गए बयान की अखबार कटिंग को ट्वीट करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष से सीधा सवाल किया है कि राहुल गांधी जी प्रियंका गांधी को राजनीति में लाने का एक फैसला आपने 10 दिन में नहीं लिया बल्कि गंभीरता से लिया, वहीं एक फैसला जो आपने (ऋण माफी) 10 दिन के लिए लिया उसको आपके मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गंभीरता से नहीं लिया। प्रदेश की स्थिती पर कटाक्ष करते हुए केसवानी ने अपने ट्वीट में कहा कि कांग्रेस के राज में आज मध्यप्रदेश का किसान हताश, निराश व परेशान है।
अपने ट्वीट में केसवानी कमलनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री इमरती देवी की योग्यता पर भी सवाल दागा है। श्री केसवानी दिलचस्प और व्यंग्यात्मक लहजे में कहते हैं कि एक तरफ तो कांग्रेस की मंत्री हिंदी नहीं पढ़ सकती वहीं दूसरी तरफ ऋण माफी वाले किसानों की सूची अंग्रेजी में बनाई जा रही है।
You must be logged in to post a comment.