•जनता कांग्रेस की राष्ट्रीय कोर कमेटी की त्रैमासिक बैठक संपन्न
•लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हुये निर्णय
नई दिल्ली,Update. जनता कांग्रेस राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक नई दिल्ली में संपन्न हुई. जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर मेहताब राय ने की. आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हुई इस बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय महासचिव अमित वर्मा ने बताया कि सभी प्रदेश अध्यक्षों एवं प्रदेश प्रभारियों को 15 दिनों के अंदर अपने-अपने प्रदेश के सभी लोकसभा क्षेत्रों की स्थानीय इकाईयों की कार्यप्रणाली एवं उम्मीदवारों की क्षमता, चयन एवं जनाधार देखकर राष्ट्रीय कार्यालय को सूचित करने का कार्य दिया गया है. 25 फरवरी को निर्णायक बैठक ली जाएगी। यह तय किया जाएगा कि पार्टी के द्वारा किन आधारों पर लोकसभा चुनाव लड़ना है या नहीं लड़ना है.
जिसके लिये ओमप्रकाश गुरूजी को उत्तरप्रदेश, अखिलेश कनौजिया को महाराष्ट्र, आशीष कपूर को पंजाब एवं बिहार, आजम खान एवं मिलिंद मुजुमदार को मध्यप्रदेश, संतोष सोनवानी को छत्तीसगढ़, रॉनी वीपी को केरल, एन संजीवा रेड्डी को तेलंगाना राज्यों के प्रभार बांटे गये. मध्यप्रदेश का निर्णय भी पार्टी हाईकमान द्वारा इसी सिद्वांत के तहत लिया जाना है. इसी बीच पार्टी का मध्यप्रदेश स्थित कार्यालय भी 10/11 फरवरी से भोपाल शहर के मध्य स्थानांतरित किया जाते हुये प्रोफेसर्स कॉलोनी,रवीन्द्र भवन के सामने लाया जा रहा है.
You must be logged in to post a comment.