नंदू भैया के गढ़ में लड़ेंगे कैलाश! रामायण के राम होंगे कांग्रेस के उम्मीदवार!

•प्रदीप जायसवाल

भोपाल, Update/जयहिन्द न्यूज़। लोकसभा चुनाव के लिए अब तक बीजेपी या कांग्रेस की तस्वीर पूरी तरह साफ नहीं है, लेकिन अटकलों का बाजार गर्म है कि सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के खंडवा संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय चुनाव लड़ सकते हैं.
उधर, कांग्रेस के अंदरखाने से भी एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है कि रामानंद सागर के सीरियल रामायण में राम की भूमिका अदा करने वाले अरुण गोविल इंदौर लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं. दिलचस्प पहलू यह है कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रहे नंदकुमार सिंह चौहान और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के संबंधों में उस समय तल्खी आ गई थी, जबकि मध्यप्रदेश की सियासत को लेकर विजयवर्गीय की एक टिप्पणी पर चौहान ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी. विजयवर्गीय ने भी उसी शैली में अपना जवाब दिया था. मालवा से निमाड़ का रुख विजयवर्गीय करेंगे या नहीं, यह कह पाना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश अध्यक्ष पद से अपने इस्तीफे के पीछे नंदू भैया ने खुद यह एक खास वजह बताई थी कि उन्हें लोकसभा चुनाव की तैयारी करना है. बीजेपी में इस बात पर भी असमंजस है कि जबलपुर सांसद राकेश सिंह प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए चुनाव लड़ेंगे या फिर लोकसभा का चुनाव किसी और वरिष्ठ नेता के नेतृत्व में होगा. इसी तरह सुषमा स्वराज की विदिशा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनाव लड़ेंगे या नहीं, यह अभी स्पष्ट नहीं है. दरअसल,विधानसभा चुनाव में दोनों ही दलों को मैजिक फिगर नहीं मिलने की वजह से न तो सत्तारूढ़ कांग्रेस और ना ही प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी अपने मौजूदा मंत्रियों या विधायकों को चुनाव लड़ाने के मूड में नहीं है.
इधर, इंदौर में लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन का मुकाबला करने के लिए अश्विन जोशी, पंकज सिंघवी, अर्चना जायसवाल, सत्यनारायण पटेल और शिक्षा जगत की एक मशहूर हस्ती अंकुश जैन समेत अन्य कुछ वरिष्ठ नेता प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. कांग्रेस ताई के मुकाबले अरुण गोविल को चुनाव लड़ाकर हिंदुत्व की लाइन को आगे बढ़ा सकती है. बताते हैं कि अरुण गोविल के लिए उच्चस्तर से मध्यप्रदेश में सिफारिश की गई है. फिलहाल, गोविल के नाम पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है.updatempcg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief