जनता कांग्रेस ने भी सरकार पर बोला तीखा हमला
भोपाल, Update/जयहिन्द न्यूज़। जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित वर्मा ने गुरुवार को प्रदेश कार्यालय पर आयोजित बैठक पश्चात कमलनाथ सरकार पर हमला करते हुये मीडिया से कहा कि मध्यप्रदेश को दो महीने में ही 16 वर्ष पीछे पहुंचा चुके कमलनाथ एक फेल सरकार के मुखिया साबित होते जा रहे हैं। प्रदेश में वही दौर वापस दिखाई देना लगा है, जो दिग्गी शासनकाल में दिखाई देता था। जनता कांग्रेस पार्टी प्रमुख अमित वर्मा ने आरोप लगाया कि नक्सलवाद, ईसाई धर्मांतरण, सिमी के सुनहरे दौर वाली दिग्गी सरकार में भी इसी तरह हत्या, लूट और अपहरण होना आम बात था। जो आज दो महीने में ही कमलनाथ सरकार उस दौर को वापस ला चुकी है। वर्मा ने कहा कि व्यापारियों की हत्या, लूट और बच्चों का अपहरण यह स्पष्ट साबित कर रहा है कि लॉ एंड आर्डर की स्थिति चरमरा गई है। लेकिन कांग्रेस सरकार व्यस्त है अपने पुराने चिर-परिचित तबादला उद्योग में। अगर यही स्थिति जारी रही तो वह दिन दूर नहीं जब विपक्ष समेत सभी राजनैतिक दल सड़कों पर उतरकर कमलनाथ सरकार के खिलाफ आंदोलन को विवश होंगे।
You must be logged in to post a comment.