जब तक जयवर्धन मुख्यमंत्री नही बन जाते ऐसे ही चलती रहेगी सरकार : नरोत्तम मिश्रा

भोपाल UPDATEMPCG.COM/ जयहिन्द न्यूज़। मंदसौर गोलीकांड पर मचे बवाल के बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं दतिया विधायक नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया है। मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस सरकार में मंत्रियों और मुख्यमंत्री के बीच कोई तालमेल नहीं हैं। अलग-अलग नेता सरकार चला रहे है। मुख्यमंत्री और मंत्री आपस में बातचीत तक नहीं करते। मिश्रा यही नही रुके उन्होंने आगे कहा कि दिग्विजय अपने बेटे जयवर्धन को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। जब तक जयवर्धन परिपक्व नहीं हो जाते तब तक कांग्रेस सरकार ऐसी ही चलती रहेगी।मिश्रा के बयान के बाद कांग्रेस हमलावर हो चली है और एक के बाद एक पलटवार कर रही है। दरअसल विधानसभा सत्र के तीसरे दिन हंगामे के बीच वित्त मंत्री तरुण भनोट ने सप्लीमेंट्री बजट और लेखानुदान पेश किया।इससे पहले पत्रकारों से चर्चा के दौरान पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह अपने बेटे जयवर्धन को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। जब तक जयवर्धन परिपक्व नहीं हो जाते तब तक कांग्रेस सरकार ऐसी ही चलती रहेगी। कांग्रेस सरकार में मंत्रियों और मुख्यमंत्री के बीच कोई तालमेल नहीं और ना ही वे आपस में बातचीत करते है। ये तो इसी बात से साबित हो जाता है कि सदन के अंदर जवाब देने वाला मंत्री सदन के बाहर उसी मुद्दे पर कुछ और बात कह रहा है उन्होंने कहा कि जब सदन की परंपराओं के अनुसार जिस मुद्दे पर सदन के अंदर चर्चा हो चुकी हो उनपर सदन के बाहर मंत्रियों को बयान नहीं देना चाहिए। मुख्यमंत्री, मंत्री और नेता अब बयान पर सफाई दे रहे है, इससे साफ है कि मंत्रियों और मुख्यमंत्री के बीच कोई बात ही नही हो रही है, सदन के अंदर मंत्री कुछ बोल रहे है और बाहर मुख्यमंत्री को सफाई देनी पड़ रही है। सरकार में अनुभव की कमी है और ये तब तक चलता रहेगा जब तक दिग्विजय के बेटे जयवर्धन सीएम नही बन जाते।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief