किसानों के साथ मजाक कर रही कांग्रेस सरकार : अमित वर्मा

भोपाल,UPDATE/जयहिन्द न्यूज़। जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित वर्मा ने मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते हुये अपने बयान में कहा कि चुनाव से पूर्व किसानों की सबसे बड़ी हितैषी बनने वाली पार्टी कांग्रेस,मंदसौर गोली कांड को लेकर रोज़ आंसू बहाने वाली कांग्रेस, अपनी सरकार बनते ही अपने वादे के विपरीत जाकर मंदसौर गोलीकांड के आरोपी अधिकारियों को क्लीनचिट दे देती है !
अब इसे क्या समझा जाए कल तक कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक सभी लोग एक जैसा राग गाते थे कि मंदसौर गोलीकांड में जो भी हुआ अधिकारियों की गलती थी और शासन प्रशासन और बीजेपी सरकार ने जानबूझकर किसानों के प्रति यह दमनकारी कार्य किया था, लेकिन आज कांग्रेस की सरकार बनते ही विधानसभा में दिए गए बयान जिसमें मंदसौर गोलीकांड की आरोपी शासन-प्रशासन के हाथों को क्लीनचिट दे दी गई है ! स्पष्ट साबित होता है कि कांग्रेस अपने दोहरे चरित्र से आज भी बाहर नहीं निकल पाई है ! दूसरी तरफ कर्ज माफी का वादा कर चुके राहुल गांधी और कमलनाथ कोऑपरेटिव सोसाइटी को कर्ज माफी का मुख्य केंद्र बनाने पर तुले हुए हैं जबकि कोऑपरेटिव सोसायटी किसानों का ही पैसा होता है और उसी से किसानों का कर्जा माफ करवाना यह दोहरी नीति नहीं तो क्या है ? अगर किसानों का कर्जा माफ करना ही है तो सरकार अपने पैसों से क्यों नहीं करती! यही सब बातें आज जनता को कांग्रेस के इस चरित्र का ज्ञान प्रत्यक्ष रूप से करवा रहे हैं ! कुल मिलाकर 2 महीने में ही यह कमलनाथ सरकार के मंत्री अनुभवहीनता के चलते वही कार्य कर रहे हैं जो उन्हें नहीं करना चाहिए ! सिंहस्थ उज्जैन के समय सबसे ज्यादा घोटालों के आरोप लगाने वाली कांग्रेस आज अपने ही पूर्व मुख्यमंत्री के मंत्री पुत्र के हाथों से घोटाले के आरोपियों को क्लीनचिट प्रदान करवा देती है! अब इसे क्या समझा जाए कांग्रेस शुरू से ही अपने करे गए वादों से पलटने वाली पार्टी एवं दोहरे चरित्र में रहने वाली पार्टी का दर्जा रखती है जिसे आज प्रदेश की जनता समझ चुकी है.
जनता कांग्रेस के कार्यकर्ता पदाधिकारी पूरे प्रदेश में कृषि उपज मंडियों से लेकर गांव में जा जा कर सिर्फ यही कार्य पता कर रहे हैं कि किसका कितना कर्जा माफ हुआ है, लेकिन अभी तक उन्हें कहीं भी संतुष्ट जवाब नहीं मिल पा रहा है. शीघ्र ही हम लोग राजधानी भोपाल के माध्यम से जनता को जगाने का कार्य प्रारंभ करेंगे.

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief