चित्रकूट अपहरण कांड में बच्चों के शव मिले

सतना। जिले के चित्रकूट के बहुचर्चित दो बच्चों के अपहरण कांड में आज सुबह अत्यंत दर्दनाक खबर सामने आई, घटना में अपहृत दोनों बच्चों प्रेयांश-श्रेयांश के शव आज बाँदा जिले की एक नदी में पाए गए हैं। अपहर्ताओं ने फिरौती की रकम वसूलने के बाद भी ले ली मासूम बच्चो की जान। बांदा जिले में दोनों बच्चों के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। पूरे चित्रकूट क्षेत्र में भारी तनाव । 12 फरवरी को कट्टे को नोक पर दिन दहाड़े शिवांग देवांग नाम के जुड़वा भाइयो का हुआ था अपहरण।
मध्य प्रदेश पुलिस की बड़ी नाकामी. चित्रकूट से बारह दिन से ज़्यादा स्कुल से अपहरण किये गये दोनों जुडवा भाइयों की पुलिस को लाश बरामद हुई.कल DGP ने कहा था की जल्द ही इस केस को सॉल्व करेंगे.उत्तर प्रदेश के बाँदा में लाश मिली.

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief