मासूमों के परिजनों को मिला नासूर सरकार की विफलता : राकेश शर्मा

भोपाल UPDATE. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता राकेश शर्मा ने दो मासूमों की अपहरण के बाद हत्या करने पर कमलनाथ सरकार की जमकर की घेराबंदी. राकेश शर्मा ने अपने बयान में कहा है कि मध्यप्रदेश के इतिहास में आज का दिन कांग्रेस की सरकार की विफलता के रूप में जाना जाएगा. चित्रकूट के मासूम जिनकी सही सलामत वापसी के लिए पूरे मध्यप्रदेश के लोग दुआ कर रहे थे, वे आज कांग्रेस की सरकार की विफलता बलि चढ़ गए. मध्यप्रदेश में किसान आत्महत्या कर रहे हैं. छोटी-छोटी बच्चियों के साथ रेप की घटना हो रही है. व्यापारियों की हत्या हो रही है. युवा बेरोजगारी के कारण आत्महत्या कर रहे हैं. मध्यप्रदेश की जनता दुःखी एक-दूसरे से पूछ रही है, क्या इसलिए सत्ता का परिवर्तन हुआ है? पूरी की पूरी कांग्रेस पार्टी ट्रांसफर-पोस्टिंग में लगी है. विधायक हो या मंत्री, कांग्रेस के नेता सिर्फ नाराज इसलिए हो रहे हैं, क्योंकि ट्रांसफर पोस्टिंग में उन्हें हिस्सा नहीं मिल रहा. मध्यप्रदेश अपहरण के बाद मासूमों को मारा जा रहा है. उसके लिए किसी की आवाज नहीं निकल रही. आज मासूमों के परिवार को जो नासूर मिला है, वह कमलनाथजी जीवनभर आपकी याद दिलाता रहेगा.

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief