सड़क परिवहन पर ध्यान देकर रोडवेज पुन: प्रारंभ करें कमलनाथ : अमित वर्मा

•जनता कांग्रेस पार्टी की विशेष बैठक में उठाई गई मांग

भोपाल, UPDATE/जयहिन्द न्यूज़। जनता कांग्रेस पार्टी की विशेष बैठक में राज्य में सड़क परिवहन को सुगम बनाने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में तमाम निर्णय लिए गए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री कमलनाथ को एक पत्र भी लिखा गया। जनता कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रमुख अमित वर्मा ने दैनिक जयहिन्द न्यूज़ को बैठक में लिए गए निर्णय के बारे में जानकारी दी। जनता कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमित वर्मा ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में इस बात का जिक्र किया है कि प्रदेश की जनता के दर्द एवं सहूलियत को समझते हुए वे सड़क परिवहन यातायात पर विशेष तौर पर ध्यान दें ! जिसके अंतर्गत में पेट्रोल, डीजल एवं घरेलू गैस पर प्रदेश सरकार द्वारा लिए जाने वाले टैक्स को कम करें ताकि यहां पेट्रोल डीजल एवं घरेलू गैस सस्ती हो सके! साथ ही अन्य प्रदेशों की तरह मध्यप्रदेश में भी सड़क राज्य परिवहन निगम रोडवेज की पूर्ण स्थापना की जाते हुए प्रत्येक जिला मुख्यालय एवं तहसील मुख्यालय के बस स्टैंड का निर्माण करें तथा बसों का आवागमन समुचित रूप से प्रारंभ करें ! गौरतलब है कि सन 2001 में रोडवेज बंद की गई थी, तब से लेकर अब तक लगभग सभी डिपो बस स्टैंड एवं रूट निष्क्रिय होकर पड़े हुए हैं जिसके कारण निजी बस संचालकों की मनमानी प्रदेश में चरम पर है!
कमलनाथ सरकार इस विषय पर समुचित कदम उठाकर ध्यान दें तथा पुराने रोडवेज स्टाफ के लिए भी सहायक कदम उठाए जाते हुए उनके परिवारों से नौकरियां पुनः प्रारंभ की जाने वाली रोडवेज में दी जाए! इसके साथ एक और मांग रखी गई है कि सीनियर सिटीजन को भी बस परिवहन किराया तथा टोल टैक्स 50% की छूट का प्रावधान बनाया जाए !! उपरोक्त बातें जनता कांग्रेस के द्वारा विधानसभा चुनाव के अपने एजेंडे में शामिल की गई थी। अमित वर्मा ने बताया कि हमें जनादेश नहीं मिला, प्रदेश में सरकार कांग्रेस की बनी है, इसीलिए हम कांग्रेसी सरकार से निवेदन करते हैं कि वह इस सड़क परिवहन यातायात योजना पर अपना कार्य प्रारंभ करें। बैठक में वरिष्ठ नेत्री श्रीमती माया वर्मा, जनता कांग्रेस पार्टी महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती भावना सांगेलिया समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief