पर्यावरण से प्रेम के कारण खिले हजारों फूल

ग्वालियर UPDATE. अचलेश्वर बिहार काॅलोनी भार्गव आईस फैक्ट्री तानसेन रोड़ के पीछे स्थित है। यहां पर 20 हजार स्क्वायर फुट का मैदान था जो बिल्कुल वीरान था लेकिन काॅलोनी वाले 4-5 पर्यावरण प्रेमियों ने मिलकर यहां हजारों तरह के फूल लगा दिये। वास्तव में यह पार्क ग्वालियर का स्मार्ट पार्क बन गया है। जैसे ही पार्क की प्रसिद्धि दो माह में नगर में फैली यहां जनता इस पार्क को देखने आने लगी।
इस पार्क की देख रेख करने वाले भाजपा के प्रदेश सहमीडिया प्रभारी उदय अग्रवाल बताते है कि उन्हें प्रकृति से प्रेम है। चाहे सर्दी हो, गर्मी हो, या बरसात हो। वह प्रातः 6.00 बजे पार्क में पहंुचकर पौधो की सेवा करते है बच्चो की तरह पौधो को पालते है पहले यहां बच्चे फुटबाल और क्रिकेट खेलते थे लेकिन आग्रह करने पर बच्चे मान गये यह पार्क हमारे ग्वालियर की शान है इस पार्क में न तो नगर निगम का सहयोग है और न ही प्रशासन का।
इस अवसर पर हमारे प्रतिनिधि से बातचीत करते हुये सेवानिवृत्त प्रथम श्रेणी अधिकारी श्री ओ.पी. शर्मा और उनकी पत्नी आशा शर्मा ने कहा कि हम सब काॅलोनी वासियों के सहयोग के कारण यह पार्क जीवंत हो गया है। जब भी हमें दिन में समय मिलता है दो से चार घंटे हम पार्क में सेवा भाव से कार्य करते है। यह पार्क हमारे ग्वालियर की शान है।
वैसे काॅलोनी के पार्क में सेवा करने वालो में अजय शर्मा, विजय गुप्ता, मुन्ना भदौरिया, कमल जैन, यशपाल सिंह चैहान, धर्मेन्द्र सिंह तोमर, कुल्लू कचैरी, अनिल शिवहरे, बाथम, श्रीमती कल्पना यादव, कुलदीप शिवहरे मुख्य रूप से व्यवस्था देखती है।
उदय अग्रवाल ने बताया कि इस पार्क को देखने के लिये भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव मा. कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मा. प्रभात झा, केन्द्रीय मंत्री मा. नरेन्द्र सिंह तोमर, पूर्व मंत्री मा. जयभान सिंह पवैया, मंत्री मा. प्रद्युम्मन सिंह तोमर, पूर्व मंत्री मा. नारायण सिंह कुशवाह, विधायक उषा ठाकुर, विधायक मुन्ना लाल गोयल, आयुक्त मा. बी.एस. शर्मा, निगम आयुक्त विनोद शर्मा, वेदप्रकाश आ चुके है। उदय अग्रवा ने बताया कि हमारे भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व. कुशभाउ ठाकरे कहते थे कि राजनीति में कार्य करते हुये कोई ऐसा सामाजिक कार्य करना चाहिये जिससे आमजन से आपका सीधा संपर्क हो मुझे वृक्षो से लगाव था तो मैं वृ़क्षों और पेड़ पौधो की सेवा करने लगा।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief