भोपाल UPDATE/जयहिन्द न्यूज़। इतवारा चौराहे पर जश्ने कव्वाली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता मुनव्वर कौसर का आयोजन समिति ने साफा बांधकर, पुष्पहार पहनाकर स्वागत कर सम्मान किया गया।
नफीस बाबा ने बताया कि इतवारा चौराहे पर आल इंडिया जमातुल आशिकाना रसूल कुरेशी के बैनर तले आयोजित सूफी कव्वाली में अनवर हुसैन साबरी और अंसार अली ने एक से बढ़कर एक कव्वाली पेश करते हुए सर्दरात में जोश भरते रहे। इस अवसर पर क्षेत्र के हजारों लोगों ने कव्वाली का लुत्फ उठाया। जिसमें नहीं कोई ऐसा पेगम्बर…. पढ़ती है सारी दुनिया कलमा … प्रस्तुत की। इस अवसर पर संबोधित करते हुए मुनव्वर कौसर ने आयोजन समिति को निरंतर सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सहभागी होते हुए दीन दुखियों की सेवा करने का आग्रह किया।

You must be logged in to post a comment.