सेना से माफी मांगे दिग्विजय : अमित वर्मा

भोपाल UPDATE. जनता कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अमित वर्मा ने दिग्विजय सिंह पर कटाक्ष करते हुये कहा कि विपक्षी बनकर विरोध करना अच्छी बात है, लेकिन विरोध करते करते देश के रक्षकों पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर देना शर्मनाक कृत्य की परिभाषा में आता है। यह बात कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह को भलीभांति समझना चाहिए कि उन्होंने एयर स्ट्राइक के सबूत मांग कर भारतीय सेना के इस महान कारनामे पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी की बुराई करते करते एक फोबिया जैसा हो गया है कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को! जिस से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं यह गलत है! आप बीजेपी की विरोध कीजिए वह ठीक माना जाएगा लेकिन आप भारतीय सेना के इस महान कार्य का इस तरह से उपहास बनाएंगे तो यह देश की जनता एवं अन्य राजनीतिक दल सहन नहीं करेंगे दिग्विजय सिंह को अपने इस कृत्य पर भारतीय सेना से माफी मांगना चाहिए।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief