शिवराज कैबिनेट विस्तार में जद्दोजहद के बाद आख़िरकार सिर्फ 3 बीजेपी विधायक बनेगे मंत्री। एक राज्य मंत्री लालसिंह आर्य होगे प्रमोट..।जालम सिंह पटेल (लोदी समाज) बाल कृष्ण पाटीदार (पाटीदार समाज) और नारायण सिंह कुशवाह (काछी समाज) को मिला मौक़ा । चुनाव आयोग में कॉंग्रेस की आपत्ति के चलते गोपीलाल जाटव का नाम कटा (एस सी) इसलिए राज्य मंत्री लालसिंह (एस सी वर्ग) होगें प्रमोट.. किसी भी राजपूत समाज के प्रतिनिधि को लेकर नही बन पाई आम राय ..! इंदौर ज़िला एकबार फिर मप्र कैबिनेट प्रतिनिधित्व से हुआ बाहर..।